Ayodhya Diwali 2020: अयोध्या दिवाली उत्सव की झांकी FULL VIDEO | Boldsky

2020-11-13 47

राम की नगरी अयोध्या में आज शानदार तरीके से दिवाली मनाई जा रही है. ऐतिहासिक राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद पहली बार अयोध्या में दिवाली का त्योहार मन रहा है. ऐसे में तैयारी भी खास है. सीएम योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे हैं. सरयू घाट पर आज 5 लाख से अधिक दीयों को जलाया जाएगा. इसके अलावा भी झांकी, लाइटिंग समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. अयोध्या में मन रही शानदारी दिवाली से जुड़े अपडेट के लिए ब्लॉग के साथ बने रहें.

Ayodhya is celebrating Diwali Today . For this year's Diwali, Ayodhya is all geared up for a grand celebration. The celebrations were kicked off with a Deepotsav celebrations on Wednesday (November 13, 2020) as the whole city was decorated with lights. This is the first time since the Supreme Court's order for the Ram temple construction in the holy city that such a celebration will take place.

#AyodhyaDiwali2020 #AyodhyaDiwaliFullVideo #AyodhyaDeepotsav

Videos similaires